एक्सप्लोरर
Advertisement
पश्चिम बंगाल: खुले में शौच कर रहे व्यक्ति को हाथी ने दी 'सजा', सूंड से उठाया और 50 मीटर दूर जाकर पटका
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में खुले में शौच करना बुधवार को एक किसान को भारी पड़ गया. शौच कर रहे किसान को हाथी ने अपनी सूंड से उठा लिया और 50 मीटर दूर जाकर पटक दिया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में खुले में शौच करना बुधवार को एक किसान को भारी पड़ गया. खुले में शौच कर रहे किसान के साथ किसी ग्रामीण या अधिकारी ने कुछ नहीं किया, बल्कि एक हाथी के गुस्से का उन्हें शिकार होना पड़ा. हाथी ने किसान को अपने सूंड से उठा लिया और 50 मीटर दूर जाकर पटक दिया. 55 साल के किसान (निरंजन साहिश) की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
किसान को पटकने के बाद हाथी जंगल में चला गया. घटना के कुछ देर बाद तक किसान अकेले जमीन पर गिरे रहे. बाद में वन विभाग के अधिकारी ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. निरंजन को पैरों और पीठ में चोट लगी है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घटनास्थल की ओर नहीं जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि खाने की तलाश में हाथी गांव की तरफ आया होगा, लेकिन इंसान को देखते ही वह भड़क गया होगा जिसके बाद यह घटना घटी. गांव वालों का कहना है कि निरंजन साहिश हर दिन की तरह बुधवार को भी शौच के लिए गया था. यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: 2009 से 2019 तक, जानिए- बीजेपी और कांग्रेस ने कब कितने उम्मीदवार उतारे
प्रज्ञा ठाकुर का बयान, कहा- देश के मुसलमान भी राष्ट्रहितैषी हैं वह भी मेरे समर्थन में हैं
क्या वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? मोदी के रोडशो के साथ चर्चाएं जोरों पर
देखें वीडियो-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion