पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ने वाले हाथी का वीडियो वायरल, लोग कर रहे तारीफ
इस वीडियो में खास बात ये है कि इसमें हाथी कटहल तोड़ने के लिए पेड़ पर ज्यादा ज़ोर नहीं डाल रहा जिससे पेड़ गिरे. हाथी के कटहल खाते हुए वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. दरअसल इस वीडियो में हाथी एक पेड़ से कटहल को तोड़कर खाता नजर आ रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो को हजारों बार शेयर किया जा रहा है.
एक आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान ने हाथी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''कटहल के लिए हाथी पेड़ पर चढ़ रहा है जो कि उन्हें बहुत पसंद होता है और इसे हाथी बहुत अच्छे से खा भी रहा है.''
This #elephant got talent. Climbing a tree for #Jackfruit, which they love a lot. And he is eating it so nicely. Elephants can smell ripening jackfruits from quite a distance which many a times bring them close to human habitations. pic.twitter.com/19bDvD4Sn9
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 11, 2019
अपने ट्वीट में प्रवीण ये भी बताते हैं कि हाथियों को कटहल की खुशबू दूर से आ जाती है. जो इसे कई बार इंसानी आदतों के करीब लाती है. हाथी के कटहल खाते हुए वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते ही हजारों लोग इसे सोशल मीडिया पर देख चुके हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में खास बात ये है कि इसमें हाथी कटहल तोड़ने के लिए पेड़ पर ज्यादा ज़ोर नहीं डाल रहा जिससे पेड़ गिरे. हाथी कटहल को तोड़ने के बाद मज़े से खा रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बताया जाता है कि हाथियों को कटहल काफी पसंद आता है.
The elephant is careful in not pushing down the tree while having jackfruit, though it has all the strength to do that. Nature is wonderful ????
— Bane (@banestrategist) November 11, 2019
This scene is common in coffee growing areas in Kodagu adjoining Nagarahole Tiger Reserve.
— Anil Raje Urs (@AnilRajeUrs3) November 11, 2019