नई दिल्ली: इन दिनों एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. दरअसल इस वीडियो में हाथी एक पेड़ से कटहल को तोड़कर खाता नजर आ रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो को हजारों बार शेयर किया जा रहा है.


एक आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान ने हाथी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''कटहल के लिए हाथी पेड़ पर चढ़ रहा है जो कि उन्हें बहुत पसंद होता है और इसे हाथी बहुत अच्छे से खा भी रहा है.''





अपने ट्वीट में प्रवीण ये भी बताते हैं कि हाथियों को कटहल की खुशबू दूर से आ जाती है. जो इसे कई बार इंसानी आदतों के करीब लाती है. हाथी के कटहल खाते हुए वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.


इस वीडियो को शेयर करते ही हजारों लोग इसे सोशल मीडिया पर देख चुके हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में खास बात ये है कि इसमें हाथी कटहल तोड़ने के लिए पेड़ पर ज्यादा ज़ोर नहीं डाल रहा जिससे पेड़ गिरे. हाथी कटहल को तोड़ने के बाद मज़े से खा रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बताया जाता है कि हाथियों को कटहल काफी पसंद आता है.