आमतौर पर पानी पुरी जिसे 'गोलगप्पे' के नाम से भी जाना जाता है, लोग इसे काफी पसंद करते हैं. जब भी बाजार में अपने परिवार के साथ घूमने निकलते हैं या फिर दोस्तों के साथ निकलते हैं तो गोलगप्पे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन, गोलगप्पे पसंद करने वालों को यह खबर सावधान करने वाली है. खुले जगहों पर और दूषित पानी वाले गोलप्पे आपनी जान पर भारी पड़ सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र में.
दरअसल, यहां पर महाराष्ट्र के भंडारा जिले में कथित ज़हरीली ‘पानी पुरी’ और ‘नूडल्स’ खाने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पीड़ितों ने पओनी ब्लॉक के भेनडाला गांव में रविवार को साप्ताहिक बाजार में ‘पानी पुरी’ और ‘नूडल्स’ खाया था.
उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्ची को उल्टियां होने लगीं और अन्य लक्षण दिखे. सोमवार रात को उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
अधिकारी ने बताया कि मृतका की छोटी बहन और मां को भी यही लक्षण हुए और उनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि गांव में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था जिसमें ऐसे 34 मामले मिले और दो लोगों को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया. मृतक बच्ची से लिए गए नमूने फॉरेंसिक विभाग को भेजे गए हैं और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: गोलगप्पों के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान, जानें इसको खाने के नुकसान