वॉशिंगटन/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात एक बजकर दस मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलेनिया ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत के बाद साझा बायन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद पर निशाना साधा.
महामुलाकात: यहां जानें राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बयान की 10 बड़ी बातें
द्विपक्षीय बातचीत के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमारी बातचीत हर लिहाज से महत्वपूर्ण रही. ये विश्वास पर आधारित थी. वैल्यू, प्राथमिकताएं, चिंताओं और रुचियों की समानता थी. ये अमेरिका और भारत के बीच सहयोग और सहभागिता की चरम सीमाओं की उपलब्धि पर केंद्रित है. हम दोनों देश विकास के ग्लोबल इंजन हैं.''
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का दिया न्योता
आतंकवाद पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से हमारे समाज की रक्षा हमारी टॉप प्रियॉरिटी है. आतंकवाद से लड़ना और आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को तबाह करना हमारी सहभागिता का अहम हिस्सा होगा. इसमें इंटेलिजेंस और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ाएंगे."
IN PICS: अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात की दिलचस्प तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी को भारत आने का न्योता भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैंने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी को भारत आने का न्येता दिया है. मैं इंवाका का स्वागत करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.'' इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता देते हुए आज के स्वागत और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा- आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है. इस साल भारत अपनी आजादी की 70वीं सालगिरह मनाएगा. मैं भारत के लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं. मैंने अपने कैम्पेन के दौरान कहा था कि भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त साबित होगा और जो कि हुआ है. मोदी और मैं दोनों सोशल मीडिया में वर्ल्ड लीडर्स हैं.''
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "भारत और अमेरिका के संविधान के पहले तीन शब्द एक जैसे हैं- 'We the People'. आज की मुलाकात के बाद मैं कह सकता हूं भारत और अमेरिका के बीच ऐसे मजबूत रिश्ते कभी नहीं रहे. पीएम मोदी मैं आपकी उपल्बधियों के लिए मैं आपको सलाम करता हूं. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था है. आपका सरकार भ्रष्टाचार से लड़ रही है.''
आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''दोनों देशों को आतंकवाद की बुराई ने घेर रखा है. हम आतंकवाद और कट्टरपंथी विचारधारा को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दोनों देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे.''
पहली मुलाकात के बाद क्या बोले पीएम मोदी
द्विपक्षीय वार्ता से पहले राष्ट्रपति ट्रंप से पहली मुलाकात के बाद मीडिया संक्षिप्त बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने मेरा व्हाइट हाउस में स्वागत किया. यह हमारे लिए सम्मान की बात है, इसके लिए मैं उनका और उनकी पत्नी का धन्यवाद देता हूं. यह जो सम्मान दिया गया है वो 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान हैं. भारत की विकास यात्रा ऐतिहासिक प्रगति पर राष्ट्रपति ट्रंप का गहरा अध्ययन है. राष्ट्रपति ट्रंप जब 2014 में चुनाव में उतरे भी नहीं थे उस दौरान जब भारत आए थे तब मेरे बारे में जो उन्होंने कहा था वो मेरे जीवन में यादगार रहेंगी.''
पहली मुलाकात के बाद क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मोदी का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात, वे एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं उनके बारे में बात करता रहता हूं और पढ़ता रहता हूं, उनका काम बेहद शानदार है. जिस तरह से वे आर्थिक मोर्चे पर काम कर रहे हैं, उसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं.''
द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आप दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र हैं और हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. इस साझा विरासत को मिलकर आगे बढ़ा सकते हैं. भारत और अमेरिका मिलकर दुनिया को बहुत कुछ दे सकते हैं. इस दिशा में आपका नेतृत्व बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा. भारत अमेरिका के लिए और अमेरिका भारत के लिए अच्छे सहयोगी हैं.''
मुलाकात से पहले पीएम मोदी को मिला रिटर्न गिफ्ट: सलाउद्दीन अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात से पहले ही भारत को बड़ी जीत हासिल हुई. अमेरिका ने खतरनाक आतंकी हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया. अब अमेरिका में सैयद सलाउद्दीन की संपत्ति जब्त की जा सकती है. इसे अमेरिका की ओर से भारत के लिए गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- भारतीय समय के मुताबिक रात 1.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रात 1 बजकर 10 मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.
- रात 1.15 बजे व्हाइट हाउस में विजिटर बुक में हस्ताक्षर करेंगे.
- रात 1 बजकर 20 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट के बीच प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी.
- रात 1 बजकर 40 मिनट से 2 बजकर 40 मिनट तक पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
- रात 2 बजकर 40 मिनट से 3 बजे तक पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप साझा बयान जारी करेंगे.
- रात तीन बजे से 3.30 बजे तक उपराष्ट्रपति द्वारा Cocktail Reception होगा.
- सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
- सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी वॉशिंगटन से रवाना होंगे.