Ellenabad Bypoll Results: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांड़ा और कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 6737 वोटों से मात दी है. वोटों की 15वें दौर की गणना के बाद अभय चौटाला ने 6000 वोटों की बढ़त बनाई हुई थी. चौटाला को 65,897 वोट मिले. वहीं कांडा को 59,189 और बेनीवाल को 20,857 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. 


जीत के बाद क्या बोले अभय चौटाला 


ऐलनाबाद सीट पर मिली जीत के बाद आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने कहा, बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ लड़े थे. कांग्रेस की जमानत जब्त हुई. बीजेपी ने हजारों-करोड़ खर्च किए वरना पचास हजार के अंतर से जीत होती.  उन्होंने आगे कहा कि दिवाली के बाद टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर जाऊंगा. किसान कहेंगे तो दोबारा इस्तीफा दे दूंगा. कृषि कानूनों को लेकर अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. 


इससे पहले अभय चौटाला उस जगह पहुंचे, जहां वोटों की गिनती चल रही थी. उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी और जेजेपी पर  खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, बीजेपी और जेजेपी अगर खरीद फरोख्त में शामिल न होती तो मैं और ज्यादा अंतर से जीतता. कांग्रेस भी बीजेपी के साथ मिल गई थी ताकि मुझे गिराया जा सके. उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने कहा, यह मेरी जीत नहीं है बल्कि किसानों और ऐलनाबाद के लोगों की जीत है. 


बता दें कि ऐलनाबाद सीट चौटाला के लिए काफी अहम भी क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में भी यही सीट पार्टी ने जीती थी. यही सीट बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के लिए भी बेहद जरूरी थी. कृषि कानूनों और पिछले दिनों हुई झड़प के कारण बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें 



हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका, कांग्रेस ने एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट जीतीं


West Bengal By-poll Result:तृणमूल कांग्रेस ने गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह सीटें जीतीं, जानें ममता बनर्जी ने क्या कहा?