Grok चैटबॉट के गाली देने वाले विवाद पर एलन मस्क ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन, यूजर्स बोले- 'ये तो चुगली चाची बन गई'
Elon Musk: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक (Grok) को लेकर जारी विवाद पर इसके मालिक एलन मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.

Elon Musk On Grok Controversy: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक (Grok) को लेकर बढ़ते विवाद के बीच कंपनी के मालिक एलन मस्क का रिएक्शन सामने आया है. लोग ग्रोक से अजीबोगरीब और फालतू के सवाल पूछ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ग्रोक भी उतने ही अजीब जवाब भी दे रहा है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कई बार तो ग्रोक बिना किसी फिल्टर के ऐसे जवाब दे रहा है, जिसे कई लोग सभ्य नहीं मानते.
एलन मस्क की पोस्ट पर यूजर्स ने किया रिप्लाई
भारत में एआई चैटबॉट ग्रोक को लेकर बीबीसी ने एक रिपोर्ट छापी है, जिसका शीर्षक है, "एलन मस्क का ग्रोक भारत में तूफान क्यों ला रहा है." इस रिपोर्ट पर एलन मस्क ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट कर जवाब दिया. अब सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो गया और अभी तक 90 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट किया है. एक यूजर ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई किया, "ग्रोक शहर की चुगली चाची है."
ग्रोक को लेकर केंद्र सख्त
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ग्रोक को लेकर सख्ती बरत सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत में कोई ग्रोक से ऐसे पूछता है, जिससे भड़काऊ प्रतिक्रियां आती हैं तो ऐसे मामलों में यूजर्स के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है. एलन मस्क ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को कर्नाटक हाईकोर्ट में भारत सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी.
उन्होंने भारत सरकार के आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) पर सवाल उठाए हैं. कंपनी का कहना है कि यह नियम एक गैरकानूनी और अनियमित सेंसरशिप सिस्टम बनाता है, जिसके तहत कंटेंट को ब्लॉक कर प्लेटफॉर्म के संचालन को प्रभावित किया जा रहा है. याचिका में कहा गया है कि सरकार धारा 79(3)(बी) की गलत व्याख्या कर रही है और ऐसे आदेश दे रही है, जो धारा 69ए के नियमों का पालन नहीं करते.
ये भी पढ़ें : 'केवल हिंदुओं को तिरुमाला में काम करना चाहिए', तिरुपति मंदिर से 18 कर्मचारियों के ट्रांसपर पर बोले CM नायडू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
