Elon Musk On Car Manufacturing In India: टेस्ला भारत में तब तक कार (Tesla Car) नहीं बनाएगी जब तक उसे पहले बाजार में कार बेचने की अनुमति नहीं दी जाती. ये बात एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर एक यूजर के द्वारा भारत में कार निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर कही.


उन्होंने कहा कि टेस्ला प्लांट वहां लगेगा, जहां पहले उन्हें कार बेचने और सर्विस की इजाजत मिलेगी. वहीं एक यूजर ने उनसे पूछा कि भारत में स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink In India) कब तक शुरू होगा. इसके जवाब में पर एलन मस्क ने कहा कि वह अभी सरकार की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं. 


टेस्ला ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजना को अस्थायी रूप से रोक दिया है. एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या टेस्ला आने वाले दिनों में भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की सोच रही है? इसके जवाब में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया कि टेस्ला ऐसी किसी भी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां हमें पहले कार बेचने और सर्विस देने की इजाजत नहीं मिलेगी. 






स्टारलिंक के भारत आने पर दिया ये जवाब


इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर ने और सवाल किए जिसके बाद मस्क ने बताया कि उनका आगे का क्या प्लान है. वहीं एक अन्य शख्स ने एलन मस्क से पूछा कि उनके प्रोजेक्ट स्टारलिंक के भारत (India) में इस्तेमाल को लेकर क्या अपडेट है. इस पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.


टेस्ला कार का इंतजार कर रहे लोगों को हाथ लगी निराशा


बता दें कि, हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर लिखा था कि स्टारलिंक को नाइजीरिया और मोजैम्बिक की सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके अलावा फिलीपीन्स की सरकार ने भी स्टारलिंक को मंजूरी दे दी है. बहरहाल, कई महीनों से इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि एलन मस्क कब भारत में अपना बिजनस शुरू करेंगे. अब उनके इन जवाबों के बाद भारत में टेस्ला (Tesla) का इंतजार कर लोगों को मायूसी हाथ लगी. 


ये भी पढ़ें- 


Bengali Actress Suicide: दो हफ्ते में तीन बंगाली अभिनेत्रियों ने एक ही तरह से की आत्महत्या, क्या तीनों की मौत के बीच है कोई लिंक? 


Rajnath Singh In Kharwar: पनडुब्बी में सवार हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, करीब से समझी सामरिक बारीकियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI