Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस किए बंद, सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया है इस्तीफा
Twitter News: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नए नियमों को लेकर एक ईमेल जारी किया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी है.
Twitter Offices Shut Down: ट्विटर में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी में कई बदलाव किए हैं. अब ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी के सभी ऑफिस अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. ट्विटर चीफ एलन मस्क कहा कि जो कर्मचारी कंपनी के नए नियमों का पालन करने से इनकार करते हैं, वे कंपनी छोड़ सकते हैं. ट्विटर ने अब अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है और बैज एक्सेस को भी 21 नवंबर तक बंद कर दिया गया है.
मस्क के नए फरमान के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के कर्मचारियों को 12 घंटे काम, वर्क फ्रॉम होम खत्म होने जैसे कई नियमों को लेकर ईमेल भेजा था. इसी आदेश के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने ट्विटर छोड़ दिया. मस्क ने ईमेल में ये भी कहा था कि ट्विटर को और मेहनत करने की आवश्यकता होगी, जिसका मतलब है कि अब कर्मचारियों को तेज गति से लंबे समय तक काम करना होगा.
कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, ट्विटर ने ऑफिस किए बंद
ईमेल में कहा गया था कि गुरुवार 17 नवंबर तक हस्ताक्षर नहीं करने वाले कर्मचारी तीन महीने का अनिवार्य वेतन लेकर कंपनी छोड़ सकते हैं. कई कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने का फैसला करने के तुरंत बाद, ट्विटर ने एक और ईमेल भेजा जिसमें कहा गया कि कंपनी अस्थायी रूप से सभी कार्यालयों को बंद कर रही है और 21 नवंबर तक बैज एक्सेस को भी बंद कर दिया है.
ट्विटर में वर्कफोर्स हुई कम
मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले, कंपनी में करीब 7500 कर्मचारी थे, लेकिन बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद अब लगभग 50 प्रतिशत वर्कफोर्स कम हो गई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने के साथ वर्कफोर्स और कम हो गई है.
एलन मस्क के ईमेल के बाद इस्तीफा देने वाले ट्विटर कर्मचारियों का सही आंकड़ा तो नहीं पता चला है, लेकिन बताया गया है कि ये संख्या सैकड़ों में है. कंपनी में 10 साल से अधिक समय बिताने वाले कुछ बहुत पुराने, विश्वसनीय कर्मचारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर (Twitter) के इंजीनियरिंग के डीएम ने भी ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-