Elon Musk on Twitter Blue Subscriber: ट्विटर में सीईओ का पद छोड़ने को लेकर कराए गए पोल रिजल्ट से एलन मस्क काफी आहत दिख रहे हैं. एलन मस्क ने कंपनी के भविष्य से जुड़े नीतिगत फैसलों (Policy Related Polls) को लेकर ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर (Twitter Blue Subscriber) को मिलने वाले वोटिंग राइट को छीनने की बात कही है. रॉयटर्स के मुताबिक एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को पॉलिसी संबंधी निर्णयों पर वोट देने के अधिकार को प्रतिबंधित करेगा.
ट्विटर के लाखों यूजर्स (Twitter Users) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सीईओ के रूप में एलन मस्क के पद छोड़ने को लेकर निर्णायक मतदान किया था.
ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने को लेकर पोल
पिछले हफ्ते सोमवार (20 दिसंबर) को अरबपति बिजनेसमैन ने पॉलिसी संबंधी फैसलों को एक लेकर एक सर्वे कराया था, जिसमें उन्होंने यह भी पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ना चाहिए? इस पोल में 1 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. पोल में करीब 57 फीसदी से अधिक लोगों ने सीईओ पद छोड़ने को लेकर 'हां' में जवाब दिया था.
क्या सीईओ पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क?
पोल में वोट करने वाले आधे से ज्यादा लोगों का कहना था कि एलन मस्क (Elon Musk) को सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए. वहीं, करीब 42 फीसदी लोगों ने एलन को इस पद पर बने रहने के समर्थन में वोट किया. एलन मस्क ने पोल के सवाल में यह भी लिखा था कि इसका जो भी नतीजा आएगा वह उसे मानने के लिए तैयार रहेंगे. इस पोल के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Twitter New CEO: ट्विटर का सीईओ बनने के लिए एक और दावेदार सामने, इस शख्स ने एलन मस्क से पूछा आवेदन का तरीका