मुंबई: सेन्ट्रल रेलवे (CR) द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल का नाम बदल कर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल कर दिये जाने के कुछ दिनों के भीतर ही पश्चिमी रेलवे (WR) ने बुधवार को एलिफिस्टोन रोड स्टेशन का नाम बदल कर प्रभादेवी स्टेशन कर दिया.
पश्चिमी रेलवे ने नाम बदलने को लेकर एक अधिसूचना जारी की है.1853 से लेकर 1860 तक बॉम्बे प्रेसिडेंसी के गर्वनर रहे लार्ड एलिफिस्टोन के नाम वाला यह स्टेशन अब स्थानीय प्रभादेवी के नाम से जाना जाएगा.
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया, 'स्टेशन का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है और अपने प्रणाली में बदलाव सहित आवश्यक बदलावों के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.'