Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव बड़ी मुसीबतों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल मामले में एल्विश समेत पांच अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. नोएडा पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एल्विश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ ने किया है, जो जानवरों के लिए काम करता है.
यही वजह है कि अब एल्विश ने इस मामले को लेकर मेनका गांधी पर तंज भी कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है, 'इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो, ऐसे लोकसभा की टिकट मिलता है?' दरअसल, मेनका गांधी ने हाल ही में कहा था कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं में पाली जाने वाली गायों को कसाइयों को बेचता है. इसके बाद इस्कॉन की तरफ से बीजेपी सांसद को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भी भेजा गया था.
पुलिस को मिले 9 सांप
दरअसल, नोएडा पुलिस ने शुक्रवार (3 नवंबर) को एक एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एल्विश यादव का भी नाम सामने आया. इन सभी पर एफआईआर दर्ज की गई. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से नौ सांप बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरण (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) हैं.
कैसे पकड़े गए आरोपी?
मेनका गांधी के एनजीओ का नाम 'पीपल फॉर एनिमल्स' (पीएफए) है, जिसने पुलिस को नोएडा में होने वाली रेव पार्टी और वहां सांप के जहर के इस्तेमाल की जानकारी दी थी. पुलिस ने शहर के सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में छापा मारकर इन सभी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों और एल्विश के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेव पार्टी करवाने के लिए पीएफए ने झूठा जाल बिछाया था, जिसमें ये सभी आरोपी फंस गए. पीएफए ने बताया कि उन्हें पता चला था कि एल्विश यादव और उसके सहयोगियों के जरिए दिल्ली-एनसीआर में रेव पार्टियां करवाई जाती हैं. यहां पर जहरीले सांपों और सांप के जहर के जरिए वीडियो बनाई जाती है. पुलिस ने भी माना है कि रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था.