मेनका गांधी को दी मानहानि के मुकदमे की धमकी, CM खट्टर बोले- दोषी होने पर होगी कार्रवाई... जानिए एल्विश यादव मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
Elvish Yadav Snake Case: बिगबॉस विनर एल्विश यादव इन दिनों बड़ी मुश्किलों में फंसे हुए हैं. उनके ऊपर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.
Elvish Yadav: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने गुरुवार (2 नवंबर) को यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी2 विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी भी गई. इसके बाद से ही एल्विश अपनी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है, क्योंकि एल्विश के संबंध बीजेपी नेताओं से रहे हैं.
यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले एल्विश यादव के ऊपर आरोप है कि वह रेव पार्टियां करवाते थे. जहां विदेशी युवतियां भी शामिल होती थीं, यहां पर सांपों के जहर को ड्रग्स की तरह इस्तेमाल किया जाता था. सांप के जहर के जरिए लिए जाने वाले ड्रग्स का असर काफी लंबे समय तक रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि एल्विश के खिलाफ केस से लेकर राजनीतिक बयानबाजी समेत अभी तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है.
एल्विश पर केस दर्ज
नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर को शहर के एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा और वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जहर मामले में एल्विश का नाम सामने आया, जिसके बाद इन सभी पर केस दर्ज किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को पांच कोबरा समेत नौ सांप और सांप का जहर बरामद हुआ. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एल्विश यादव के कहने पर उनकी पार्टियों में जहर की सप्लाई किया करते थे. एल्विश ने इन आरोपों से इनकार किया.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
नोएडा में हुई इस छापेमारी के पीछे बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ 'पीपल फॉर एनिमल्स' (पीएफए) का हाथ है. उसने पुलिस को जानकारी दी थी कि नोएडा में रेव पार्टियां हो रही हैं, जिसमें सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा है. आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रेव पार्टी करवाने का जाल बिछाया गया और फिर ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए. यही वजह है कि एल्विश इन दिनों मेनका गांधी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
कोटा में पुलिस ने रोका
एल्विश केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस की पहुंच से दूर हैं. शनिवार शाम राजस्थान के कोटा में उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया. लेकिन फिर बाद में उन्हें जाने की इजाजत दे दी गई. कोटा पुलिस ने कहा कि नियमित जांच के दौरान एल्विश को उनके दोस्तों के साथ रोका गया. नोएडा पुलिस से बात की गई, जिसने बताया कि वह सांप के जहर के इस्तेमाल मामले में वांटेड नहीं हैं. इस मामले की जांच चल रही है. यही वजह रही है कि उन्हें जाने दिया गया.
एल्विश दे रहे लगातार सफाई
जिस दिन एल्विश यादव पर केस दर्ज हुआ, उस दिन से ही वह लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रहे हैं. उन्होंने 2 नवंबर को ही एक वीडियो जारी कर मामले पर सफाई. इसके बाद रविवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'नाम के साथ बदनामी भी आती है. जलने वाले भी बढ़ते हैं और मैं हैरान नहीं होऊंगा कि आने वाले टाइम में मुझ पर और भी इल्जाम लगेंगे. मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है, श्री राम जी पर भरोसा है. ये टाइम भी जल्दी बीतेगा.'
मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही
एल्विश यादव ने कहा कि मुझ पर मेनका गांधी ने आरोप लगाया है और कहा है कि मैं सांपों का सप्लायर हूं. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाऊंगा. मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं. अब मैं इन चीजों में एक्टिव हो गया हूं. पहले मुझे लगता था कि मैं अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहता हूं, लेकिन अब मेरी इमेज खराब हो रही है. जो लोग मुझे देख रहे हैं मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे मुझे इस आधार पर जज नहीं करें.
दोषी होने पर होगी कार्रवाई: सीएम खट्टर
एल्विश यादव ने जब बिगबॉस जीता था, तो उस वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके फैन मीट में उनके साथ स्टेज शेयर किया था. उन्होंने एल्विश को बधाई भी दी थी. वहीं, जब एल्विश मामले पर खट्टर से सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा, 'पुलिस इस मामले में एक्शन लेगी. हमारे पास अभी इस पर बोलने के लिए कुछ नहीं है. अगर एल्विश की गलती होगी, तो उसे सजा जरूर मिलेगी.'
एल्विश के खिलाफ FIR करने वाले पुलिस अधिकारी पर गिरी राज
वहीं, एल्विश यादव समेत छह लोगों पर नोएडा के जिस सेक्टर-49 थाने में एफआईआर दर्ज की गई. उस थाने के प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदीप चौधरी अपराध को काबू करने में विफल रहे हैं, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है. लेकिन चर्चा ये भी है कि कोटा पुलिस से एल्विश को रोके जाने की सूचना अधिकारियों को देर से देने को लेकर उन पर ये कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: मेनका गांधी पर भड़के जहर के खेल में फंसे एल्विश, बोले- इल्जाम लगा दो, ऐसे मिलता है लोकसभा का टिकट