नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से अब तक 428 करोड़ का काला कैश बरामद हो चुका है. इतना ही नहीं इनकम टैक्स ने 3 हजार करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त की है. कालेधन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक ईमेल आईडी बड़ा हथियार साबित हुआ है.


कालेधन की शिकायत के लिए सरकार ने जारी की ईमेल आईडी


आपको बता दें कि सरकार ने कालेधन की शिकायत के लिए एक ईमेल आईडी  (blackmoneyinfo@incometax.gov.in) जारी की गई है. सबसे खास बात यह कि महज 84 घंटों में इस मेल आईडी पर 10 हजार ईमेल आ गए. नोटबंदी के बाद सरकार लगातार कालेधन पर शिकंजा कसने की कोशिश में लगी हुई है. जिसके तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पुलिस ने कहीं कार से तो कहीं किसी के दफ्तर से करोड़ो रुपये बरामद किए हैं.


कालेधन को लेकर किए गए 5000 मैसेज!


सूत्रों के मुताबिक, लगातार हो रही छापेमारी के पिछे इस ईमेल आईडी का बड़ा हाथ है और इसी के जरिए सरकार को कालेधन की सटीक जानकारी मिल रही है. इस ईमेल पर पांच हजार मैसेज कालेधन को लेकर किए गए. खबरों के मुताबिक इस ईमेल आईडी पर भेजे जा रहे जानकारियों को प्रवर्तन निदेशालय के साथ भी साझा किया जा रहा है. इतना ही नहीं यहां मिली जानकारियों को जांचा भी जा रहा है और सही पाए जाने पर संबंधित एंजेसियों को इनका डिटेल भेजा जा रहा है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.


खबरों के मुताबिक 4 हज़ार से ज्यादा ईमेल्स में अपने कालेधन को वैध बनाने को लेकर जानकारी मांगी गयी है, साथ ही ये भी पूछा गया है कि पकड़े जाने पर किस तरह की कार्रवाई हो सकती है. ई मेल के जरिए काले धन की जानकारी देने वालों के नाम पते गुप्त रखे जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें

कैबिनेट की बैठक आज हो सकता है अहम फैसला, कैश में सैलरी देने पर लगेगी रोक!

नोटबंदी से परेशान लोगों को नए साल पर मिलेगी इनकम टैक्स में राहत!

नोटबंदी: कहीं नोट ने छोड़ा रंग तो कहीं बदमाशों ने लूटा बैंक, लोगों की हालत जस की तस!

काले धन के कुबेर: छापेमारी जारी, अब तक 428 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद

वायरल सच: क्या सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता को लूट रही है!