कैंसर और गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर इजरायल ने उठाया ये कदम, दिल्ली में 'आधी आबादी' को दी खास सौगात
Israel Free Health Clinic: तेल अवीव सोरास्की मेडिकल सेंटर का एक इजरायली चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल इस क्लिनिक में भाग लेने के लिए खासतौर से भारत आया था.
![कैंसर और गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर इजरायल ने उठाया ये कदम, दिल्ली में 'आधी आबादी' को दी खास सौगात Embassy of Israel organises free health clinic for underprivileged women in Delhi कैंसर और गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर इजरायल ने उठाया ये कदम, दिल्ली में 'आधी आबादी' को दी खास सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/26bbaeed19ce655d70396c214d625f33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel India Ties: गैर-सरकारी संगठन खुशी और राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर इजरायली दूतावास ने 15-19 नवंबर 2021 तक दक्षिण दिल्ली और उत्तर दिल्ली के शहरी मलिन बस्तियों (स्लम्स) में 'महिला स्वास्थ्य क्लिनिक' का आयोजन किया. इस पहल का मकसद महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसमें कैंसर की रोकथाम और उसका शुरुआती चरण में पता लगाना भी शामिल है जो इसके प्रभावी इलाज के लिए जरूरी है.
तेल अवीव सोरास्की मेडिकल सेंटर का एक इजरायली चिकित्सा प्रतिनिधिमंडल इस क्लिनिक में भाग लेने के लिए खासतौर से भारत आया था. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रॉनित अल्मोग ने किया. प्रतिनिधिमंडल में चार सीनियर डॉक्टर भी थे, जो महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र–प्रसूति एवं स्त्री रोग, महिला कर्करोग और ब्रेस्ट सर्जरी के एक्सपर्ट हैं. इस मौके पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने स्वास्थ्य क्लिनिक की सफलता पर डॉक्टरों, कम्युनिटी हेल्थ एक्सपर्ट और सभी साझीदारों को बधाई दी.
राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, 'हम महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता शिक्षा को बढ़ावा देने वाले इस अहम सहयोग का हिस्सा बन कर बहुत खुश हैं. इजरायल और भारत के बीच गहरी दोस्ती है लेकिन भारत और इज़रायल के लोगों के बीच संबंध भी उतने ही अहम हैं. सहयोग एवं भारत और इज़रायल के चिकित्सा कौशल के संयोजन के जरिए हम प्रभावी समाधान ढूंढ़ सकते हैं जो आम नागरिकों के साथ-साथ पूरी दुनिया के काम आएंगे.' ये हेल्थ क्लिनिक संगम विहार, दक्षिण दिल्ली और मुकुंदपुर, उत्तर दिल्ली में पांच दिनों के लिए लगाए गए थे. इजरायल और भारत के जाने-माने डॉक्टरों ने इनमें हिस्सा लिया था.
क्लिनिक में क्या सेवाएं दी गईं
हेल्थ क्लीनिक में रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), ब्लड शुगर की जांच, डॉक्टर से जांच, दवाओं का वितरण, स्त्री रोग संबंधी जांच और पैप स्मीयर टेस्ट भी किए गए. जांच करने के बाद, ऐसे मरीज जिन्हें दूसरी तरह की जांच कराए जाने और जिनका ख्याल रखे जाने की जरूरत थी, उन्हें राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में मुफ्त जांच के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)