SpiceJet Flight Emergency Landing: दिल्ली (Delhi) से दुबई (Dubai) जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट की पाकिस्तान (Pakistan) में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची में उतारा गया है. बताया जा रहा है कि, प्लेन में ऐसी खराबी नहीं थी कि यात्रियों को पता चले लेकिन इस खराबी को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता था. इससे नुकसान की गुंजाइश थी जिसे देखते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.


DGCA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में 150 यात्री सवार थे. चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी थी. एटीसी के सहयोग से विमान को कराची में उतारा गया. उन्होंने बताया कि, उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान बाएं  टैंक से कोई लीक नहीं देखा गया.






विमान की सामान्य लैंडिंग हुई- स्पाइसजेट प्रवक्ता


स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि, किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को जलपान कराया गया है. वहीं, एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा. 


यह भी पढ़ें.


Seychelles National Day: सेशेल्स के स्वतंत्रता दिवस समारोह की मिलिट्री परेड में नौसेना ने लिया हिस्सा, 1976 से ये दस्तूर जारी


Sri Lanka Crisis: तेल की किल्लत के बाद श्रीलंका में सभी सरकारी स्कूल भी बंद, जानिए स्थिति