Flight Incidence: इंडिगो के विमान के पंखों में चिंगारी दिखने के बाद शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 के दिन दिल्ली हावाईअड्डे पर खड़ा करना पड़ा. ये विमान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ना था. रनवे पर दौड़ चुका और कुछ ही सेकेंड्स के अंदर उसके पंखों से चिंगारी निकलते दिखी जिसके बाद विमान के टेक-ऑफ को रद्द कर दिया गया. घटना की वीडियो भी सामने आयी है. इस विमान में 184 लोग सवार थे.


पिछले साल 1 जुलाई 2021 से लेकर 30 जून 2022 तक इस तरह की 478 घटनाएं सामने आयी हैं. यहां वो लिस्ट देखें जिसमें साफ पता चलता है कि किस एयरलाइन की कितने विमानों में खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिग या रद्द करने पड़े...



  • एयर इंडिया- 184

  • इंडिगो- 98

  • स्पाइसजेट- 77

  • पहले जाओ- 50

  • विस्तारा- 40

  • एयरएशिया इंडिया- 14

  • एलायंस एयर- 5

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस- 10 

  • डीजीसीए ने स्पाइस जेट को हवाई सुरक्षा घटनाओं की कई रिपोर्टों के बाद, 50% क्षमता पर संचालित करने और 29 अक्टूबर, 2022 तक ऐसा करना जारी रखने का निर्देश दिया है.


हाल की प्रमुख घटनाएं:


28 अक्टूबर-  इंडिगो की दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के इंजन में आग लगने के बाद टेकऑफ़ रद्द


27 अक्टूबर- अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट में बर्ड स्ट्राइक का अनुभव हुआ.


15 अक्टूबर- मुंबई से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की फ्लाइट केबिन में जलती हुई गंध के कारण लौटी (बाद में एक पक्षी की हड़ताल की सूचना दी गई)


12 अक्टूबर- गोवा से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के केबिन में धुएं के कारण हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग.


17 जुलाई 2022- पायलट के तकनीकी खराबी के बाद शारजाह से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को कराची डायवर्ट कर दिया गया


16 जुलाई 2022- कालीकट से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को केबिन में जलती हुई गंध के कारण मस्कट के लिए डायवर्ट किया गया


2 जुलाई 2022- दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट केबिन में धुएं के कारण वापस लौटी


2 जून 2022- हैदराबाद से चेन्नई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट केबिन प्रेशर की समस्या के कारण वापस लौटी


4 अप्रैल 2022- नागपुर से लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट केबिन में जलती हुई गंध के कारण वापस लौट गई.


यह भी पढ़ें.


गुजरात में अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी ने पूछा ही नहीं कौन होगा सीएम, AAP को जनता दे सुझाव