जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर आज स्पाइसजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इस विमान में 189 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. स्पाइसजेट के विमान ‘बोइंग 737-800’ ने दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. उसका टायर फट गया लेकिन वह सुरक्षित ढंग से उतर गया.
जयपुर हवाई अड्डे की कार्यवाहक निदेशक रमा गुप्ता ने कहा,‘‘दुबई एटीसी ने सूचित किया था कि विमान का टायर फटने का संदेह है. जयपुर एटीसी ने विमान के पायलट से हवाई अड्डे के निकट नीची उड़ान भरने को कहा. जब टायर फटे होने की पुष्टि हो गई तो आपातकालीन बंदोबस्त किए गए लेकिन विमान सामान्य ढंग से उतर गया.’’
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल ने तय प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित ढंग से उतर गया. कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि विमान की लैंडिंग के समय उन्हें कुछ झटके महसूस हुए लेकिन उतरने से पहले तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
विमान AN-32 के मलबे तक पहुंचने की कोशिशें जारी, सामने आई पहली तस्वीर में दिखा खौफनाक मंजर