मशहूर गीतकार कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, कुमार विश्वास बोले- हे ईश्वर, बस भी कर
कोरोना संक्रमण के कारण देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया है. डॉ.कुमार विश्वास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस से संक्रमति देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया है. नोएडा के कैलाश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी. कुमार विश्वास ने लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुखद समाचार मिला है. हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुंअर बेचैन ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान कर गए हैं.
कुंअर बेचैन के निधन पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ''कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है. मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुंअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.''
कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया pic.twitter.com/r4wOFsthHL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021
बता दें कि कवि कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर दोनों कोरोना संक्रमित थे. 12 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद दोनों को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत में सुधार नहीं होता देख कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
अरे मेरे राम 😢😢 हे ईश्वर।बस भी कर 🙏😢 https://t.co/SeaDFCkde0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021
दिल्ली: एक मई से 18-44 साल वालों को वैक्सीन लगना मुश्किल, सरकार ने कहा- हमारे पास स्टॉक नहीं