Emmanuel Macron On PM Modi: 'पीएम मोदी सही थे', आखिर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों UN में ऐसा क्यों बोले? जानें पूरा मामला
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने UN महासभा के एक सत्र में समरकंद में पीएम और पुतिन के बीच हुई बातचीत का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
UN General Assembly: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (France President Emmanuel Macron) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations) के एक सत्र में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ की. एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का वक्त नहीं है और उनकी यह बात एकदम सही थी.
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के इस सत्र में दुनियाभर के नेताओं ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात की थी और कहा था कि "आज युद्ध का युग नहीं है."
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर युद्ध के संबंध में बातचीत कर चुके हैं. इस दौरान वह लोकतंत्र, कूटनीति और बातचीत के महत्व के रेखांकित कर चुके हैं.
'यह पश्चिम से बदला लेने का समय नहीं है'
एमैनुएल मैक्रों ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है. यह पश्चिम से बदला लेने और उसे पूर्व के खिलाफ खड़ा करने का समय नहीं है. यह वक्त है कि हम सभी संप्रभु राष्ट्र हमारे समक्ष मौजूद चुनौतियों का एकजुट होकर मुकाबला करें."
इमैनुएल मैक्रों ने कही अहम बात
उन्होंने कहा, "इसीलिए उत्तर और दक्षिण के बीच नए समझौतों की सख्त जरूरत है. एक ऐसा समझौता, जो खाद्यान्न, शिक्षा और जैव विविधता के क्षेत्र में हो. यह सोच को सीमित करने का नहीं, बल्कि साझा हितों के लिए खास कार्रवाई करने के वास्ते गठबंधन बनाने का है."
समरकंद में पुतिन ने मोदी से कहा था कि वह "यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर अपनी स्थिति और उन चितांओ के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं, जिनके संबंध में मोदी अक्सर बात करते हैं." पुतिन ने कहा था, "हम इसे यथाशीघ्र रोकने की कोशिश करेंगे."
पीएम मोदी के बयान को अमेरिका ने भी माना सही
पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (America NSA) जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस (White House) में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जो कहा वह उस "सिद्धांत पर आधारित एक बयान है जिसे वह (मोदी) सही व उचित मानते हैं तथा अमेरिका (America) इसका स्वागत करता है.''
ये भी पढ़ें- US On PM Modi: समरकंद में पीएम मोदी के बयान का अमेरिका ने किया स्वागत, रूस से कहा था ये युद्ध का दौर नहीं