अक्सर सफाई के दौरान हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारी खास जरूरी या कीमती चीज अनजाने में कचरे साथ चली जाती है और बाद में हमें उसका बहुत पछतावा होता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है. जहां एक महिला ने दिवाली की सफाई के दौरान कचरे के साथ-साथ अपना गहनों से भरा बैग भी कचरे में डाल दिया. हालांकि इस मामले के अंत में महिला के साथ अच्छा ही हुआ. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सफाई में मिला बैग
दरअसल पिंपरी चिंचवड़ के मोहसी डंपिंग ग्राउंड पर सफाई की जा रही थी. इसी दौरान हेमंत लखन नाम के कर्मचारी को सफाई में एक बैग मिला. कर्मचारी ने जैसे ही बैग खोला तो हैरान रह गया. इस बैग में लाखों रुपये के सोने की चेन और कुछ अंगूठियां थीं. इत्तेफाक से इसी बैग में महिला के घर का ऐड्रस मिल गया.कर्मचारी ने अपनी ईमानदारी का सबूद देते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में बताया.
बेकार समझके कचरे में डाला बैग
वहीं महिला को जैसे ही पता चला कि उन्होंने गलती से आभूषण वाला बैग कचरे में डाल दिया था, तो वो सकते में आ गई. महिला बिना वक्त गवाएं डंपिंग ग्राउंड पहुंची और कर्मचारी से अपना बैग ले लिया. महिला ने बताया कि एक दिन पहले वह गांव से लौटी थी और घर की सफाई के दौरान उन्हें एक पुराना बैग मिला, जिसे उसने बेकार समझ के कचरे में फेंक दिया.
कर्मचारी बोला मन को मिली संतुष्टी
बैग मिलते ही महिला भावुक हो गई और उस कर्मचारी को धन्यवाद किया. महिला ने ये भी बताया कि उसने ये जेवर अपनी बहू के लिए बनवाए थे. वहीं इस पूरी घटना के बाद कर्मचारी ने कहा कि महिला का पर्स लौटाकर मन को संतुष्टि मिली है.
ये भी पढ़ें
कोरोना की जांच में कोई कोताही नहीं बरतें, जनवरी-फरवरी में दूसरी लहर आने की आशंका: महाराष्ट्र सरकार
नई दिल्ली समेत दुनियाभर के जितने थे हॉटस्पॉट शहर वहां फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले