नई दिल्ली: देश में साल 2019 में कर्मचारियों का वेतन दहाई अंकों में बढ़ सकता है. हालांकि महंगाई के कारण वेतन की वास्तविक वृद्धि पांच प्रतिशत पर सीमित रह सकती है. एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह कहा गया. सलाह देने वाली वैश्विक कंपनी कॉर्न फेरी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के कारण एशिया में कुल वेतन और वास्तविक वेतन वृद्धि के मामले में भारत शीर्ष पर बना रहेगा.


रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में देश में वेतनवृद्धि पिछले साल के नौ प्रतिशत के मुकाबले 10 प्रतिशत रह सकती है. हालांकि, महंगाई घटाने के बाद वास्तविक वेतनवृद्धि 2018 के 4.7 प्रतिशत के मुकाबले पांच प्रतिशत रह सकती है. कॉर्न फेरी इंडिया के चेयरमैन और क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा, ‘‘तेज आर्थिक वृद्धि के बल पर कुल वेतनवृद्धि और वास्तविक वेतनवृद्धि के मामले में एशिया में भारत शीर्ष पर बना रहेगा.’’


रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में इस साल वेतन में 5.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने का अनुमान है. उसने कहा कि मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद यह दर 2.6 प्रतिशत रह सकती है. अन्य एशियाई देशों में 2019 में वास्तविक वेतनवृद्धि चीन में 3.2 प्रतिशत, जापान में 0.10 प्रतिशत, वियतनाम में 4.80 प्रतिशत, सिंगापुर में तीन प्रतिशत और इंडोनेशिया में 3.70 प्रतिशत रह सकती है.


नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.


जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.


यह भी पढ़ें-


आयुष्मान भारत योजना की प्रगति से खुश हैं बिल गेट्स, सरकार को दी बधाई

बड़ा बयान: मोदी के मंत्री जयंत सिन्हा बोले- चुनाव के बाद स्थिर सरकार मिलने की संभावना कम

देखें वी़डियो-