Baba Ramdev Talk With ABP News: पतंजलि समूह के संस्थापक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पतंजलि समूह का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे.


बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि को लगातार बदनाम करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जब लोग अच्छा काम करते हैं तो लोगों को पसंद नहीं आता. गाय के घी पर लगाए गए आरोपों पर भी उन्होंने कहा कि सभी को उन्होंने गलत साबित किया. 


'बिहार की जनता को पीएम मोदी से प्यार'


बाबा रामदेव ने कहा कि वह कभी गलत काम, बैमानी या विश्वासघात नहीं कर सकते. वह मर जाएंगे, लेकिन गलत काम नहीं करेंगे. वहीं, बिहार में हुए प्रधानमंत्री के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पीएम मोदी से बेहद प्यार करती है, लेकिन, राजनीति को कुछ लोगों ने जाती और क्षेत्रीयता में बंधक बना दिया है. 


'राहुल गांधी करना होगा अनुभवी लोगों का सम्मान'


भारत जोड़ो यात्रा पर रामदेव बाबा ने कहा कि इस कोशिश से वह खत्म होने से बच सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक बार फिर से विकास हो सकता है अगर राहुल गांधी सभी अनुभवी लोगों को सम्मान दें. पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का होना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह छूट दें तो शायद सभी लोग बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Gujarat Election 2022: 'पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी, उसके लिए तैयार हूं', गुजरात में बड़े रोल के कयासों पर बोले राघव चड्ढा


Mayawati: मायावती का बीजेपी पर हमला- UP सरकार बुलडोजर और मदरसा सर्वे में उलझी है, डबल इंजन का फायदा क्यों नहीं