ENBA Awards 2022: एबीपी न्यूज़ के डिजिटल चैनल अनकट (UNCUT) ने ईएनबीए अवॉर्ड-2022 में कुल 11 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. ईएनबीए में अनकट को तीन गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया है.


डिजिटल मीडिया के चहेते प्लेटफॉर्म अनकट को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम हिंदी के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. ये अवॉर्ड अनकट के शो 'सबसे बड़ा रुपैया' के लिए मिला है, जिसे भूपेंद्र सोनी होस्ट करते हैं. इसके अलावा बेस्ट टॉक शो हिंदी के लिए अनकट के शो 'क्रिक कट' को भी गोल्ड से सम्मानित किया गया है. 


टेक्नॉलजी के शो 'टेक इट ईजी' को बेस्ट कवरेज ऑफ गैजैट्स हिंदी के लिए गोल्ड मिला है. वहीं बात अगर सिल्वर मेडल की करें तो बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज़ माइक्रोसाइट के लिए अनकट को सम्मानित किया गया है. वहीं बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल का सिल्वर अवॉर्ड भी अनकट के ही खाते में है.


ब्रॉन्ज कैटेगरी में अनकट ने कुल 6 अवॉर्ड जीते हैं. बेस्ट कवरेज ऑन ट्रेवल सेक्टर हिंदी के लिए अनकट को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. अनकट के फूड शो 'खाने भी दो यारों' को भी बेस्ट कवरेज ऑन फूड एंड बेवरेजेज़ हिंदी का अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट एंकर हिंदी ब्रॉन्ज मेडल भी अनकट के ही नाम है.


वहीं अनकट ने इंग्लिश में भी अपने झंडे गाड़े हैं. बेस्ट कवरेज ऑफ इंटरटेनमेंट इंग्लिश में अनकट के शो 2 इंडियाज़ को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है. बेस्ट इनडेप्थ सिरीज़ हिंदी के लिए अनकट की डॉक्यूमेंट्री 'रामलीला, द लिगेसी ऑफ डिसेंट' को ब्रॉन्ज मिला है. 


बेस्ट कवरेज ऑफ टेक्नोलॉजी हिंदी के लिए अनकट के शो टेक टॉक ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ईनबीए 2022 के इन 11 अवॉर्ड्स से पहले ईएनबीए 2021 में भी अनकट ने झंडे गाड़े थे. और तब भी अनकट ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे.