रायपुर: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के घने जंगल में माओवादियों के साथ गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) का एक अधिकारी शहीद हो गया. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.


पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि किस्टाराम पुलिस थाना के इलाके में बीती रात जब सीआरपीएफ की 212 वीं बटालियन की टीम तलाश अभियान पर निकली थी तभी गोलीबारी की यह घटना हुई.


उन्होंने बताया , ‘‘ घटना में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गये. ’’ सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है. इलाका राजधानी रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित है.


आपको बता दें इसी इलाके में 13 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ की एन्टी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया था. जिसमे  सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे.