जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल के अरीबल इलाके में डार गनी गुंड गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ चल रही है और ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है.
पुलवामा में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान
जम्मू एंड कश्मीर के पुलवामा जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में सुरक्षाबलों ने शनिवार को व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू चलाया था. राष्ट्रीय राइफल्स, सेना के पैरा कमांडोज, राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवानों ने अलाईपोरा, अचान, हजदरपोरा, बटनूर, लस्सीपोरा और दूसरो गांवों को चारों ओर से घेर लिया और घर-घर जाकर तलाशी ली थी. इससे पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.