जम्मू-कश्मीर: शोपियां में देर रात से मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
एक अधिकारी ने बताया कि कल शाम को शोपियां के मेमरैंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी.
श्रीनगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि देर रात शोपियां के मेमरैंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी. जिसके बाद से मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी को मार गिराया गया है और एक आतंकियों के अब भी छिपे होने की खबर है.
24 फरवरी को भी कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस उप अधीक्षक अमन ठाकुर शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था.
एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर रातभर की गोलीबारी, जवाब में सेना ने मार गिराए कई रेंजर्स
आपको बता दें कि भारत ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए. पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन आतंकवादियों को उनकी सुरक्षा के लिए इस शिविर में भेजा था. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.