महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर आ रही है. ये मुठभेड़ गढ़ चिरौली और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एटा पल्ली में हो रही है. बताया जा रहा है कि सैंकड़ों की संख्या में  नकस्लियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है.


वायुसेना से भी मांगी गई मदद
वहीं गढ़चिरौली के SP ने बयान जारी किया है कि, अभी आपरेशन जारी है. अधिक जानकारी अभी नही दे सकते है. इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की ख़बर है. फिलहाल  C-60 कमांडों टीम मौके पर पहुंच चुकी है. सूत्रों से ये जानकारी भी मिली है कि करीब 270 पुलिसकर्मी भी मौके पर भेजे गए हैं, इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा वायुसेना से भी मदद मांगी गई है.


खबर ये भी आ रही है कि नकस्लियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस भी महाराष्ट्र भेजी जा रही है. बताया जा रहा है कि नकस्लियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी ही है.


ये भी पढ़ें


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: लेफ्टनेंट जनरल माधुरी कानिटकर ने सुनाई संघर्ष की कहानी, पिता की मौत पर भी नहीं जा पायीं थीं घर