पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एक आतंकी ढेर हो गया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में एनकाउंटर चल रहा है. सुरक्षाबलों ने एक स्थानीय आतंकवादी को इस एनकाउंटर में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ये आंतकी एक सप्ताह पहले ही आतंकी संगठन से जुड़ा था. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को चूरसू में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
इससे पहले 6 जनवरी को जम्मू के साम्बा जिले में बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए एक पार्सल में छिपाये गएआईईडी को निष्क्रिय कर दिया था. यह पहला मौका है जब सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पार्सल में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों की माने तो जम्मू के सीमावर्ती जिले साम्बा में तैनात बीएसएफ की बटालियन के पास रविवार शाम एक पार्सल पहुंचा. यह पार्सल इस बटालियन में तैनात एक अफसर के नाम था.
Exchange of fire between Security forces and terrorists in Awantipora, Pulwama. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/QcV0f3NbHS
— ANI (@ANI) January 7, 2020
बीएसएफ सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि शनिवार देर शाम कुछ अज्ञात शख्स यह पार्सल लेकर बीएसएफ की इस बटालियन के मुख्य गेट तक पहुंचे और वहां तैनात जवानों को यह पार्सल दिया, जिस पर इसी बटालियन में तैनात एक अफसर का नाम लिखा था. लेकिन, बीएसएफ को इस संदिग्ध पार्सल पर शक उस समय हुआ जब उस अफसर ने ऐसे किसी पार्सल का आर्डर दिए होने की बात से ही इनकार कर दिया.