श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. दो आतंकियों के अब भी छिपे होने की खबर है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को त्राल के मीर मोहल्ला में तलाशी अभियान चलाया था.


पुलिस ने कहा, "अभियान मंगलवार सुबह तक जारी रहा. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घर को भी बम से उड़ा दिया. घर में आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. प्रशासन ने कस्बे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.





आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन जारी है. पुलवामा में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक बाद 18 फरवरी को तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मार गिराया था.