श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में गुरुवार शाम को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद से तलाशी अभियान जारी है. रुक-रुक कर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों ने उस मकान को घेर लिया है जिसमें आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. कल शाम को बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.






आपको बता दें कि 17 फरवरी को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के पिंगलेना गांव में तीन आतंकियों को मार गिराया था और छह जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों में पाकिस्तानी आतंकी कामरान भी शामिल था. कामरान की 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से तलाश थी. पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में अधिक तेजी लाई गई है.


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, जैश ए मोहम्मद का भी किया जिक्र