जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक की तलाश जारी
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों के जवानों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया है.
![जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक की तलाश जारी Encounter between terrorist and security forces underway in jammu Kashmir जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, एक की तलाश जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/13035842/Indian-army-1081211438.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सुरक्षाबलों के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यहां अभी भी एक आतंकी के छुपे होने की संभावना है. मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षाबलों ने आज सुबह गुप्त जानकारी के आधार इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के एक सेब के बगीचे के पास पहुंचने पर आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. इसका सुरक्षाबलों ने भी माकूल जवाब दिया. सुरक्षाबलों ने इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और यहां कम से कम दो या तीन आतंकियों के छुपे होने का अनुमान लगाया गया. इसमें से दो को अब सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
Jammu and Kashmir: Encounter underway between security forces and terrorists in Shopian district. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xioVUQFXLH
— ANI (@ANI) April 13, 2019
आतंकियों की तरफ से अभी भी लगातार गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबल बेहद सावधानी से यहां ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं क्योंकि आतंकी सेब के बगीचे में छुपे हुए हैं और ये इलाका बिल्कुल खुला हुआ है.
यह भी पढ़ें- जालियांवाला बाग की 100वीं बरसी: आज शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राहुल, स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका अमित शाह बोले- BJP विधायक भीमा की हत्या में आ रही राजनीतिक षडयंत्र की बू, CBI जांच हो
राम नवमी आज: जानें इसका महत्व, उपवास खोलने से पहले जान लें ये अहम बातट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)