Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के नदीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और अन्य आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी है. हम पुलिस से और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.






सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है अभी उसकी पहचान के बारे में पुलिस ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर बुधवार सुबह शुरू हुआ था जब जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहीं थी. 


गौरतलब है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर राज्यसभा में सवाल पूछा गया. साथ ही ये भी पूछा गया कि अब तक कुल कितने सुरक्षाकर्मी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि  जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कुल 439 आतंकवादी मारे गए हैं. साथ ही इन घटनाओं में नागरिकों और सुरक्षाबलों की भी मौत हुई. इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं हैं.  


Jammu and Kashmir: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितनी आतंकी घटनाएं हुईं, सरकार ने बताया कितने सुरक्षाबल हुए शहीद


Terrorists in India: सरकार ने राज्यसभा में बताया देश में कितने संगठनों को घोषित किया आतंकी संगठन, UAPA के तहत कुल कितने लोग आतंकी लिस्ट में शामिल