Jammu Kashmir Pulwama Encounter Update: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. सुरक्षाबलों के इलाके में पहुंचते ही छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
फिलहाल एनकाउंटर जारी है और इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिसकर्मी की कुछ दहशतगर्दों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अनंतनाग के हसनपोरा बिजबेहरा इलाके में उग्रवादियों ने पुलिस हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद मागरी पर गोलीबारी की, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक कांस्टेबल को गोली मार दी थी. गोलीबारी में उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं. कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में हुई है. उनके पिता का नाम गुलाम कादिर गनी है. वो हसनपोरा बिजबेबरा के रहने वाले थे. इसके साथ ही उनकी पोस्टिंग कुलगाम जिले में थी. अधिकारी के मुताबिक हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना