(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5 जवानों की शहादत के बाद फिर दहला डोडा, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू
J&K News: आतंकियों के निशाने पर इस समय जम्मू संभाग है. वो लगातार इस क्षेत्र को निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में डोडा जिले के कस्तीगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
Encounter breaks out in Doda: आतंकी जम्मू संभाग को लगातार निशाना बना रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कस्तीगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. डोडा में कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब 2 बजे तालाशी के दौरान सेना और पुलिस एक टुकड़ी पर गोलाबारी की. अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.'
16 जुलाई को भी हुई थी आतंकियों के साथ मुठभेड़
इससे पहले मंगलवार (16 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के चार जवानों शहीद हो गए थे. एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई थी.
Encounter breaks out in J-K's Doda
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/8lfeDuymu8#Encounter #Doda pic.twitter.com/8LK5hhPCP9
अधिकारियों ने दी थी मामले की जानकारी
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह मुठभेड़ उस समय शुरूहुई थी जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी किए थी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि '20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए थे और 1 पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गया था.' इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली थी. इसके बाद से ही डोडा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ के बाद सेना की 16वीं कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा था ''क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है.' बता दें कि सेना की 16वीं कोर को व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है.