Jammu Kashmir: बडगाम में एनकाउंट जारी, सुरक्षा बलों ने राहुल भट और अमरीन भट के हत्यारे समते तीन आतंकियों को घेरा
Encounter in Kashmir: एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी दी कि आतंकी लतीफ राथर सहित तीन आतंकवादी चल रही मुठभेड़ में घिर गए हैं. आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल है.
![Jammu Kashmir: बडगाम में एनकाउंट जारी, सुरक्षा बलों ने राहुल भट और अमरीन भट के हत्यारे समते तीन आतंकियों को घेरा Encounter continues in Jammu and Kashmir' Budgam, security forces surround three terrorists Jammu Kashmir: बडगाम में एनकाउंट जारी, सुरक्षा बलों ने राहुल भट और अमरीन भट के हत्यारे समते तीन आतंकियों को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/a945860576467b6883bc4880595570f91660092019803144_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Encounter in Budgam: सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) में चल रही मुठभेड़ (Encounter) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) / लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल आतंकी लतीफ राथर भी फंस गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) के 3 आतंकवादी चल रही मुठभेड़ में घिर गए. आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल है.” कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं.”
12 मई को आतंकियों ने कर दी थी राहुल भट की हत्या
चदूरा तहसील कार्यालय (Chadoora Tehsil Office) के कर्मचारी राहुल भट (Rahul Bhat) की 12 मई को उनके ऑफिस में आतंकवादियों (Terrorists) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट (Amreen Bhat) की 26 मई को बडगाम के चदूरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.
रविवार बडगाम से गिरफ्तार हुआ 'हाइब्रिड' आतंकवादी
इससे पहले रविवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी (‘hybrid’ terrorist) को भारतीय सेना (Indian Army) की 34 आरआर यूनिट ने बडगाम इलाके से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम बडगाम निवासी अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है. श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) और 2RR की संयुक्त टीम ने लवयपुरा (Lawaypura) में यह गिरफ्तारी की.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)