'दुखद, शॉकिंग, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं', अनंतनाग एनकाउंटर में 3 अधिकारियों की शहादत की नेताओं ने की निंदा
Anantnag Encounter: सेना के अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल समेत तीन अधिकारी शहीद हो हए. इस घटना पर नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
Encounter In Anantnag: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में एक कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए. अधिकारियों की शहादत पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख जताया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी. उन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए अपना बलिदान दिया है. इन शहीदों ने अत्यंत समर्पण और वीरता के साथ भारत की सेवा की है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनके परिवारों और दोस्तों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे."
Two army officers and a police officer have lost their lives in a counter-terror operation in #Anantnag, J&K. They have sacrificed themselves to keep us safe. These martyrs have served Bharat with utmost dedication and bravery.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 13, 2023
My prayers to the Almighty to give strength for…
वीके सिंह ने बताया शॉकिंग
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनो को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."
19 RR 12 SIKHLI #IndianArmy के सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है।शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनो को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने… pic.twitter.com/hKfzLE0Cpq
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) September 13, 2023
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दुख जताते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सैन्य अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी की शहादत के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति."
खरगे ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे बहादुर सेना के जवानों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है. हम उनके जाने से बेहद दुखी हैं. हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट हैं."
Our brave Army personnel and a DSP have made the supreme sacrifice fighting terrorists in an encounter at Anantnag in Jammu & Kashmir.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 13, 2023
We are extremely saddened by their loss. Our deepest condolences to the families of our bravehearts.
India stands united against terrorism.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुख जताते हुए लिखा, "आज अनंतनाग में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हिंसा के ऐसे घृणित कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है."
My deepest condolences to the families of those who were killed in the line of duty at Anantnag today. There is no place for such abominable acts of violence. https://t.co/W6wlyLIwn9
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 13, 2023
आजाद ने बताया भयानक खबर
डेमक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए शहीदों के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "कोकरनाग में ड्यूटी के दौरान हुई मुठभेड़ में हमने आज सेना के एक कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट को खो दिया है. इस भयानक खबर को स्वीकार करना काफी मुश्किल है. मेरा दिल उनके परिवारों के साथ है, जिनके लिए इस दुख को सहन करने के लिए हिम्मत और ताकत जुटाना मुश्किल है और मैं उन शहीदों की आत्माओं के लिए भी प्रार्थना करता हूं जिन्होंने हमारे बेहतर और सुरक्षित कल के लिए बलिदान दिया!"
In the line of duty at Kokernag, we have lost today Army col. Manpreet Singh, major Ashish Dhonack and Dysp Humayan Bhat in an encounter. It is quite difficult to accept this terrible news. My heart goes out to their families who may find it difficult to gather the courage and…
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) September 13, 2023
दो सैन्य और एक पुलिस अधिकारी हुए शहीद
पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अनंतनाग के कोकरनाग में हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल समेत तीन अधिकारी शहीद हो गए. कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि भट की मृत्यु अत्यधिक खून बह जाने के कारण हुई.
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद