नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के बटमालू में आज सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा और कानून और व्यवस्था) मुनीर खान ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज तड़के बटमालू के दियारवानी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं
उन्होंने बताया कि आतंकवादी जिस घर में छुपे थे उसे घेर लिया गया, लेकिन आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
मुठभेड़ में सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल परवेज अहमद की मौत
एडीजीपी ने कहा, ‘‘पांच आतंकवादियों के एक समूह के साथ आज सुबह पुलिस मुठभेड़ हुई. इस दौरान उन्होंने एक ग्रेनेड दागा और गोलीबारी करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. वह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है इसलिए किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचे इससे बचने के लिए सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में संयम बरतने की कोशिश की.’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल परवेज अहमद की मौत हो गई. दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं.
मामला दर्ज कर जांच शुरू
एडीजीपी खान ने कहा, ‘सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकवादी घायल हो गए लेकिन मौके से भाग निकले. दो अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.’ गिरफ्तार किए आतंकवादियों ने कई खुलासे किए हैं लेकिन इन्हें अभी उजागर नहीं किया जा सकता क्योंकि मुठभेड़ अभी जारी है. इससे पहले पुलिस ने कहा था, ‘‘आतंकवादियों के दो साथियों को हिरासत में लिया गया है.’ प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में बड़े स्तर पर तलाश अभियान जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल परवेज अहमद को दी गई श्रद्धांजलि
इस बीच डीपीएल श्रीनगर में एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया जहां असैन्य प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित की. अहमद राजौरी जिले के डंडोट गांव का निवासी था.