Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, ISJK से जुड़ा एक आतंकी ढेर
Encounter in Jammu Kashmir: मारे गए आतंकवादी की पहचान फहीम भट के रूप में हुई है वह कादीपोरा इलाके का रहने वाला था.
Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया है.
कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक (Inspector-General of Kashmir police) के अनुसार मारा गया आतंकी बिजबेहरा थाने के ASI मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था. मारे गए आतंकवादी की पहचान फहीम भट के रूप में हुई है वह कादीपोरा इलाके का रहने वाला था. वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने IGP कश्मीर के हवाले से ट्वीट किया और बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी की मौत हुई है.
कल मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए थे
बता दें कि कल ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई अलग अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए थे. मारे गये आतंकवादियों में से एक आईईडी का विशेषज्ञ था. लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी शोपियां जिले में मारे गए, वहीं दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अंसार गजवा-उल-हिंद के दो आतंकवादी मारे गए. वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया.
गुप्त जानकारी के बाद चलाया गया तलाशी अभियान
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां के चौगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा, ‘‘तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला. आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया. हालांकि, आतंकवादियों ने इससे इनकार कर दिया और संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी.’