श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म किये जाने के एलान के अगले दिन ही आज सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत बांदीपोरा के पनार वन क्षेत्र में आज 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया. आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत भी घाटी में मौजूद हैं. आज उन्होंने आतंकियों की बर्बरता के शिकार बने सेना के जवान औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात की. मीडिया को इस मुलाकात से दूर रखा गया.


पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी. औरंगजेब ईद मनाने के लिए गुरूवार को राजौरी जिले में अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था. औरंगजेब को शनिवार को नम आखों से विदाई दी गई.


सीजफायर को 'नो'
जम्मू-कश्मीर में रमजान के मौके पर लागू किये गये सीजफायर को केंद्र सरकार ने रविवार को खत्म कर दिया था. 'सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन' (सीजफायर) 17 मई 2018 को लागू किया गया था. इसके तहत आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन ऑल आउट रोक दी गई थी. अब एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दी गई है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कल कहा था, ‘‘भारत सरकार ने रमजान की शरुआत में जम्मू-कश्मीर में स्थगित किए गए अभियानों की अवधि ना बढ़ाने का फैसला किया है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू किए जाएंगे.''


रमजान के दौरान सरकार और सेना ने जम्मू-कश्मीर में खूब संयम दिखाया. जिसकी वजह से आतंकियों का मनोबल बढ़ गया. एक महीने के सीजफायर में 66 आतंकी हमले हुए और इस दौरान देश के 14 वीर जवानों को शहीद होना पड़ा. सात बेगुनाहों को भी अपनी जानें गंवानी पड़ी.


J&K में सीज़फायर ख़त्म: 66 आतंकी हमलों और औरंगज़ेब समते 14 जवानों का हिसाब लेने मैदान में उतरी सेना