Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. स्थानीय पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ मिलकर आतंक-विरोधी अभियान चला रहे हैं. फिलहाल कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सर्दियां बढ़ने के साथ ही आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ शुरू कर दी है. 


कश्मीर जोन पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकियों के खिलाफ कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है.' कश्मीर जोन पुलिस के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10.30 बजे रात को ट्वीट किया गया. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ गुरुवार सुबह भी चल रही है. 






आतंक के खिलाफ एक्टिव सेना


भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. आतंकियों के साथ-साथ उनकी मदद करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. बुधवार (3 जनवरी) को गांदरबल जिले में गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत आतंकवाद के एक आरोपी की अचल संपत्ति कुर्क की गई. लतीफ अहमद काम्बे के शख्स की 10 मरला भूमि कुर्क की गई है. आरोपी फिलहाल श्रीनगर की जेल में बंद है. उसके खिलाफ मामले की सुनवाई चल रही है. 


सेना के जवान कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों गतिविधियों का संदेह होने पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं. सर्दियों के आगमन के साथ ही पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ भी बढ़ जाती है. इसकी वजह से जवानों को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ती है. ऐसे में कश्मीर के जंगलों में भी सेना के जवान एक्टिव रूप से तलाशी अभियान चलाते रहते हैं. लाइन ऑफ कंट्रोल इलाके में भी गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि घुसपैठ को रोका जा सके. 


यह भी पढ़ें: ये है भारत की सबसे खतरनाक फोर्स, कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार होता है एक कमांडो