Kupwara: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास करनाह सेक्टर में आतंकी हमले की खबर है. सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना का कहना है कि यह आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश हो सकती है. 


आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी


खबर के मुताबिक इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया है, वहीं आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सीमा पार से आतंकियों के एक दस्ते ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद जवानों ने फौरन मोर्चा संभाल लिया. दो घुसपैठिए सीमा पार करने में कामयाब हुए थे, जिसमें से एक मारा गया. एक एके47 हथियार बरामद हुआ है, वहीं, दूसरे आतंकी को ट्रैक करने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है.


पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पूरे इलाके की तलाश ली जा रही है. 


कुपवाड़ा में पहले भी हुए हमले


बता दें कि सितंबर महीने में भी कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. सेना और पुलिस ने मिलकर कुपवाड़ा के माछिल इलाके के टेकरी नार में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकवादियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे. 


कश्मीर में आतंकी लगातार गैर कश्मीरी लोगों को टारगेट करके उनकी हत्या कर रहे हैं. अक्टूबर की शुरुआत में आतंकियों ने शोपियां के हरमेन में घात लगाकर हमला किया था, उन्होंने पहले से ही जगह तय करके यूपी के दो मजदूरों को निशाना बनाया. आतंकियों ने रामसागर और मुनेश नाम के मजदूरों पर सोते हुए उन पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: Ram Rahim: पैरोल पर बाहर आते ही राम रहीम ने बदला हनीप्रीत का नाम, गद्दी को लेकर कही ये बड़ी बात