एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक समेत दो अधिकारियों का हुआ तबादला, अब मिली ये जिम्मेदारी
महाराष्ट्र में दया नायक को कौन नहीं जानता. वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने अब उनका ताबदला कर दिया है.
![एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक समेत दो अधिकारियों का हुआ तबादला, अब मिली ये जिम्मेदारी Encounter Specialist Daya Nayak Transferred in another district of Maharashtra एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक समेत दो अधिकारियों का हुआ तबादला, अब मिली ये जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/ec0766be38ed68dace804ca1d624bf76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर पुलिस अधिकारी दया नायक का गुरुवार को पूर्वी महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में तबादला कर दिया गया जबकि एक अन्य अधिकारी राजकुमार कोठमिरे को गढ़चिरौली भेजा गया है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य के पुलिस मुख्यालय ने दोनों अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है.
एटीएस में तैनात थे दया नायक
राज्य कैडर के 1995 बैच के अधिकारी नायक अब तक मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ते) में तैनात थे और उपनगरीय जुहू में स्थित बल की विशेष इकाई का नेतृत्व कर रहे थे.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर
अधिकारी ने कहा कि उनका गोंडिया जिले में तबादला कर दिया है, जहां वह जाति प्रमाणपत्र सत्यापन समिति से जुड़ेंगे. नायक को दर्जनों कथित अपराधियों को 'मुठभेड़' में मार गिराने के लिए जाना जाता है.
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ठाणे पुलिस के रंगदारी-रोधी प्रकोष्ठ में तैनात कोठमिरे को विदर्भ के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली भेज दिया गया है, जहां वह पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज में रीडर के तौर पर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)