बारामुला: जम्मू-कश्मीर में बारामुला के पट्टन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर हैं. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घेर लिया है.


आपको बता दें कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना मिलकर इस ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. आतंकी सुरक्षाबलों पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज तड़के पाटन इलाके के तांत्रे मोहल्ला में घेराव और खोज अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दल पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.



बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों में चार आतंकी हमले हुए हैं. पांच फरवरी के बाद 14 जवान शहीद हो गए. इस साल 44 दिन में 26 जवान शहीद हो गए हैं. 11 फरवरी को जम्मू के सुंजवान में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हुए. जबकि एक जवान के पिता भी आतंकियों के हमले में मारे गए थे.

वहीं, 12 फरवरी को श्रीनगर में करण सेक्टर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश हुई. इस हमले में बिहार के आरा के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल मोजाहिद खान शहीद हो गए थे.