श्रीनगर के रामबाग में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
आज सुबह श्रीनगर के बीचोंबीच रामबाग इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ हुई है. 2 आतंकवादी मारे गए.
![श्रीनगर के रामबाग में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी Encounter underway in Jammu and Kashmir Srinagar श्रीनगर के रामबाग में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11033804/Encounter-in-Kashmirs-Pulwama-district.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर के बीचोंबीच रामबाग इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अब मुठभेड़ खत्म हो गई है. दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि रामबाग के इलाके के एक घर में आतंकवादी छिपे हुए हैं.
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने कहा था, "श्रीनगर के रामबाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस और सीआरपीएफ अपना काम कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)