श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चार अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. अब तक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. पहला मुठभेड़ शोपियां के केलेर में चल रहा है, जहां कम से कम दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "केलेर क्षेत्र के यारवां गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए."
दूसरा ऑपरेशन कुलगाम के यारीपोरा में चल रहा है जहां सुरक्षाबलों को स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान दो नाबालिग गोली लगने से घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया था, और इसी दौरान संघर्ष हुआ.
तीसरा ऑपरेशन हंदवाड़ा के कुपवाड़ा के लेनगेट इलाके में चल रहा है. जहां एक घर में कम से कम तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. एहतियातन पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. बांदीपोरा में भी कल से तलाशी अभियान चल रहा है. एक गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.