Bharat Jodo Yatra: ‘राहुल गांधी झंडा फहराने के काबिल इसलिए हुए क्योंकि...’, भारत जोड़ो यात्रा के समापन और बीजेपी का कांग्रेस पर वार
Sudhanshu Trivedi Attack On Congress: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समापन हो गया है. यात्रा को लेकर बीजेपी (BJP) नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला किया है.
![Bharat Jodo Yatra: ‘राहुल गांधी झंडा फहराने के काबिल इसलिए हुए क्योंकि...’, भारत जोड़ो यात्रा के समापन और बीजेपी का कांग्रेस पर वार End Of Bharat Jodo Yatra BJP Attack Congress Rahul Gandhi Lal Chowk Hoist Flag Bharat Jodo Yatra: ‘राहुल गांधी झंडा फहराने के काबिल इसलिए हुए क्योंकि...’, भारत जोड़ो यात्रा के समापन और बीजेपी का कांग्रेस पर वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/62f7d7526f422eba64ad14b408ccd6161675078100985426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में हो चुका है. इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला किया है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये यात्रा राजनैतिक उद्देश्य से प्रेरित थी, लेकिन इसी उद्देश्य में असफल दिखाई दी है. ये लोग न तो गांधी के प्रदेश गए और न ही नेहरू के प्रदेश गए.
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दक्षिण भारत में केरल से शुरू होकर तमाम प्रकार के कारनामों से गुजरती हुई कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा खत्म हो गई.” उन्होंने कहा कि कश्मीर जो हिंसा का केंद्र रहा. यहां स्वतंत्र भारत में साल 1988 से लेकर 1998 तक राज्यपाल भी झंडा नहीं फहरा पाते थे. ये यात्रा जो राजनैतिक उद्देश्य से प्रेरित थी मगर राजनैतिक उद्देश्य में नितांत असफल दिखाई पड़ी. अपने आप को को स्थापित करने की जद्दोजहद से महरूम रही.
नफरत के खिलाफ यात्रा, पर ये कहीं दिखी नहीं- बीजेपी
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये यात्रा तथाकथित नफरत को लेकर की गई, जबकि वो कहते हैं कि यात्रा के दौरान नफरत कहीं दिखी नहीं. कांग्रेस भारत जोड़ो की बात करती है और इससे बड़ी विडंबना नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, “तमिलनाडु में एक अभिनेता से असफल नेता बने कमल हसन को बुलाते हैं. मेधा पाटकर ने गांधियन विद गन्स कहा, उन्हें भी बुलाते हैं. यात्रा दिल्ली पहुंचती है तो कहते हैं कि आ जाइए. फिर कश्मीर जाते हैं और तो और सर्जिकल स्ट्राइक वाला बयान दिग्विजय सिंह बोलते हैं फिर उनसे माइक हटा दिया जाता है.”
‘विपक्ष के रूप में खत्म हो रही थी हैसियत’
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के अलावा याद दिला दें कि भारत तोड़ो कब हुआ था. जब भारत माता के दो टुकड़े हुए. कश्मीर गया, पंजाब गया और बंगाल में भी चला गया. आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे और हमारे प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर भारत जोड़ो की बात करती है तो ये बड़ी विडंबना की बात है. इनकी एक ही नीति रही है- बांटे आंगन और गलियारे, बांटे मंदिर और गुरुद्वारे, गांव-गांव और खेत-खेत में तुमने जाति पाति की म्याद बांट दी और एक वोट के खातिर तुमने देश की बुनियाद बांट दी.
ये भी पढ़ें: मौसम सर्द, राजनीति गर्म! बर्फबारी के बीच खरगे बोले- हवा में उड़ते हैं मोदी और शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)