मुंबई: दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची पर ईडी का शिकंजा, मिर्ची का बेहद करीबी हुमायूं मर्चेंट गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हुमायूं मर्चेंट इकबाल मिर्ची की अवैध संपत्तियों की डील करता था. ईडी को शक है कि हुमायूं मर्चेंट ने ही मुंबई के वर्ली इलाके की डील भी कराई थी. इसी डील को लेकर ईडी ने पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की थी.
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची के गुर्गे हुमायूं मर्चेंट को ईडी ने आज मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक हुमायूं ही इकबाल मिर्ची की अवैध संपत्ति, कारोबारी रिश्ते और राजनीतिक साठगांठ से जुड़े मामलों का लेखा जोखा रखता है. मर्चेंट ने लंदन और देश में कई जगहों पर इकबाल मिर्ची की संपत्ति की डील कराई.
ईडी को शक है कि मुंबई के वर्ली इलाके की डील भी हुमायूं मर्चेंट ने ही कराई थी. इसी डील को लेकर ईडी ने पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की थी. ईडी को यकीन है कि हुमायूं से पूछताछ के बाद इस मामले में अहम तथ्य सामने आ सकते हैं. ईडी जिस तरह तेजी से इस केस की जांच कर रही है, उससे आने वाले दिनों में प्रफुल्ल पटेल की मुश्किल बढ़ सकती है.
प्रफुल पटेल से 12 घंटे पूछताछ कर चुकी है ईडी इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील के मामले में प्रवर्तन निदेशालय एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से 12 घंटे तक पूछताछ कर चुका है. दरअसल ईडी का आरोप है कि पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच डील हुई थी. आरोप है कि इस डील के जरिए मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित प्लाट दिया गया. प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशल इमारत बनाई है.
क्या है प्रफुल पटेल से जुड़ा पूरा मामला? ईडी के अधिकारियों के अनुसार, पटेल की ‘‘मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’’ ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक एक इमारत का निर्माण किया था. इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम स्थानांतरित कर दी गई. जिस जमीन पर इमारत बनाई गई, बताया जाता है कि वह जमीन मिर्ची की है. पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ भी गलत किए जाने से इंकार करते हुए कहा है कि संपत्ति के दस्तावेज बताते हैं लेकिन ‘‘लेन-देन पूरी तरह साफ सुथरा और पारदर्शी है.’’
प्रफुल पटेल ने आरोपों को कोरी अटकल बताया प्रफुल पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को ‘कोरी अटकलें’ बताकर खारिज कर दिया था. वहीं, नागपुर में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) में करोड़ों रुपये के घोटाले में पटेल के खिलाफ जांच कराने की मांग की. पटेल का नाम लिये बिना जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कुछ लोग ईडी जांच का सामना कर रहे हैं... पीएमसी बैंक दिवालिया मामले में भी उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए.’’