नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने सारथी बाबा के नाम से मशहूर संतोष कुमार राउल की 11 करोड़ 40 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियां जब्त कर ली हैं. सारथी बाबा फिलहाल जेल में है. उसके खिलाफ ये कार्रवाई ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच की तरफ से कटक की अदालत में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद की गई है.
सारथी बाबा पर खुद को भगवान कृष्ण का अवतार बताकर लोगों से दान के नाम पर भारी रकम ठगने का आरोप है.
आरोप ये भी है कि वो गरीबों की मदद के नाम पर लोगों से भारी मात्रा में दान के तौर पर मोटी रकम और कीमती चीजें जुटाता रहा और उनका इस्तेमाल अपना और अपने परिवार के नाम भारी-भरकम बैंक बैलेंस बनाने और संपत्ति जमा करने में करता रहा.