नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले और धन शोधन मामले में आरोपी हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने भगोड़े हीरा व्यापारी की भारत और विदेशों में स्थित 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.


ईडी ने कहा, ''जब्त की गई संपत्तियों में दुबई की तीन व्यावसायिक संपत्तियां, एक मर्सिडिज बेंज कार और देश और विदेश में स्थित कई फिक्स्ड डिपॉजिट खाते शामिल हैं. विभाग ने बताया कि कुल 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है.''


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी बयान के अनुसार, धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत इस संबंध में एक प्रोविजनल आदेश जारी किया गया था. यह अपराध कुल 6,097.73 करोड़ रुपये संपत्ति का है जिसमें से ईडी अभी तक 2,534.70 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है.


बैंक धोखाधड़ी के मामले में ईडी और अन्य एजेंसियां चोकसी, हीरा व्यापारी नीरव मोदी और अन्य की जांच कर रही हैं. इन सभी पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है.


कर्नाटक संकट: मुंबई से बेंगलुरू रवाना हुए बागी MLA, विधानसभा स्पीकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


कर्नाटक संकट: विधानसभा अध्यक्ष से मिले कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

लापरवाही: मुंबई में नींद से नहीं जागा प्रशासन, खुले नालों और गड्ढों से जान गंवा रहे लोग

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, कहा- मध्यस्थता नहीं तो 25 जुलाई से होगी सुनवाई